बद्दी |
राईजो तेकी गोजू रयु फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा रॉयल इंटरनेशनल स्कूल कडुआना बद्दी में ग्रेडिंग का आयोजन कराया गया। इस ग्रेडिंग में 27 बच्चों ने भाग लिया और सभी बच्चों में से सात बच्चे ब्राउन टू बेल्ट,एक ब्राउन वन् ,दो ग्रीनबेल्ट, चार बच्चों ने ऑरेंज बेल्ट , छह बच्चों ने येलो टू बेल्ट,व सात बच्चों ने येलो वन् बेल्ट से सम्मानित किया गया। जिसमें सैंसाई संतोष कुमार जोकि पांच डिग्री ब्लैक बेल्ट व उन्होंने बच्चों की परीक्षा ली।
इस अवसर पर ब्लैक बेल्ट इंस्ट्रक्टर राजेन्द्र कुमार, देशराज, लक्की, सुरेश कुमार , आदि शामिल रहे। मुख्य प्रशिक्षक राजेंद्र कुमार जो कि रॉयल इंटरनेशनल स्कूल में ट्रेनिंग दे रहे हैं उन्होंने इस अवसर पर बच्चों को बधाई दी। सेंसाई संतोष कुमार ने बच्चों के अभ्यास को देखते हुए उनकी प्रशंसा की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर ब्राउनबेल्ट बेल्ट कृष, विवान, आयुष , अवनी, विख्यात मीना,तमना , तृषा ,काव्यांश व ग्रीनबेल्ट कनिष्क,ऑरेंजबेल्ट विरेन, अमित,निंरजन ,दिव्या,काव्या,येलोटू बेल्ट,पारस,हरसिद्धि,माधव, उमेश कटवाल, तानिया,विहान जरयाल,येलो वन् बेल्ट,कृष,आर्या प्रताप,दिव्याँश,रक्षिता,कशफ,नंदिता , वरदान,आदि व सभी बच्चों के माता- पीता भी मौजूद रहे।
Solan News: कुमारहट्टी के समीप HRTC बस और कार के बीच हुई टक्कर
टाटा कंपनी भारत में ले आई पहली ऑटोमेटिक CNG कार, जानें कीमत से लेकर सबकुछ
दुखद : उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की धर्मपत्नी सिम्मी अग्निहोत्री का हार्ट अटैक से निधन