ऊना |
Una News: ऊना जिला में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिला के हरोली क्षेत्र के पंजावर में एक शख्स द्वारा अपनी पत्नी को जिंदा जला देने की सूचना मिली है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मृतक महिला की पहचान आशा देवी पत्नी अशोक कुमार के रूप में की गई है।
घटना की सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। जबकि मामले की तह तक जाने के लिए फोरेंसिक टीम की मदद भी ली जा रही है।
जानकारी के मुताबिक बीती रात आशा रानी का बेटा और बहू किसी काम के चलते घर से बाहर गए थे। जबकि वह अपने घर पर पति के साथ मौजूद थी। आज सुबह जब बेटा अपनी नौकरी पर जाने के लिए घर पहुंचा तो उसने अपनी मां को वहां पर नहीं पाया। जिसके चलते उसने पिता से मां के बारे में पूछा तो वह कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया।
जिसके चलते बेटे को अपने ही पिता पर शक हुआ और उसने घर के आसपास अपनी मां को खोजना शुरू कर दिया। इसी बीच घर के आंगन के बिल्कुल साथ सिंचाई के लिए बनी एक हौदी में उसने एक जला हुआ कंकाल देखा। इसके बाद उसने फौरन अपनी बहन और पुलिस को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जबकि मृतक महिला के बच्चों के भी बयान दर्ज किया जा रहे हैं।
CSEET Exam Registration May 2024 Ongoing: मई 2024 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन जारी , ऐसे करें पंजीकरण
SSC CHSL Registration 2024 : 3712 पदों पर होगी भर्ती, ऑनलाइन आवेदन शुरू..!