ऊना |
Una News: ऊना जिला के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पीर निगाह के जंगल में एक युवक का शव पेड़ पर लटकता हुआ मिला है। शव की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान 24 साल के नवदीप गंगर पुत्र मक्खन सिंह निवासी भोड़ा तहसील गढ़शंकर जिला होशियारपुर के तौर पर हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह स्थानीय लोगों ने पीरनिगाह मंदिर के पास वाले जंगल के बीच पेड़ पर एक युवक के शव को लटकते हुए पाया। उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पंचायत प्रतिनिधियों को दी और मामले के संबंध में पुलिस को भी सूचित किया गया।
सूचना मिलते ही थाना सदर प्रभारी मनोज बलिया दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू कर दी। युवक के शव के पास पुलिस ने एक हैंडबैग भी बरामद किया जिसकी तलाशी लेने पर उसमें से मोबाइल फोन और कुछ अन्य सामान मिला है।
प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। लेकिन पुलिस फॉरेंसिक टीम की मदद के जरिए हर पहलू से इस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी मनोज वालिया का कहना है कि पुलिस ने घटना के संबंध में जांच शुरू कर दी है आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
Una News: श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, 15 लोग घायल, 3 की हालत नाजुक
Kangra News: भवारना में 50 वर्षीय महिला की हत्या, पुलिया के नीचे मिला शव
JNK India IPO Review: इस दिन खुल जाएगा JNK India का आईपीओ, डिटेल्स चेक करें
EPFO New Update: EPFO ने कैश विड्रॉल के नियमों में किया बड़ा बदलाव, PF खाताधारकों के लिए फायदेमंद खबर