हिंदी English मराठी தமிழ் தெலுங்கு

Una News: श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, 15 लोग घायल, 3 की हालत नाजुक

Published on: 19 April 2024
Una News: श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, 15 लोग घायल, 3 की हालत नाजुक

ऊना|
Una News:
ऊना में शुक्रवार दोपहर बाद बड़ा हादसा पेश आया है। जहाँ एक पंजाब से आए श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में करीब 15 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे की जगह पर चीखो पुकार सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके की तरफ दौड़े और उन्होंने श्रद्धालुओं को संभाला।

सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सा अधिकारियों और पैरामेडिकल स्टाफ के कर्मचारियों ने तुरंत उन्हें प्राथमिक उपचार दिया। बताया जा रहा है कि घायलों में तीन की हालत ज्यादा नाजुक है, जिन्हें PGI रेफर किया जा रहा है।

पिकअप में सवार श्रद्धालुओं से मिली जानकारी के मुताबिक, पंजाब के अमृतसर के रहने वाले श्रद्धालु पिकअप गाडी को डबल डेकर बनाकर बाबा बालक नाथ माथा टेकने के लिए गए थे जहां से वापस घर लौटते वक्त उनके साथ समुर खुर्द में यह हादसा पेश आ गया। तीखे मोड़ पर चालक रफ्तार पर काबू नहीं रख पाया जिसके चलते पिकअप ट्राला बीच सड़क पलट गया और हादसे में सभी श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायल श्रद्धालुओं ने बताया कि वह बाबा बालक नाथ से माथा टेक कर वापस अमृतसर स्थित अपने घर लौट रहे थे और इसी दौरान यह हादसा पेश आया है जिसके चलते कई लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।

Kangra News: भवारना में 50 वर्षीय महिला की हत्या, पुलिया के नीचे मिला शव

Kangra News: बीएसएफ में तैनात कांगड़ा जिला के हैड कांस्टेबल सुनील कुमार का नागालैंड में हृदय गति रुकने से निधन

JNK India IPO Review: इस दिन खुल जाएगा JNK India का आईपीओ, डिटेल्स चेक करें

उप मुख्यमंत्री की बेटी Aastha Agnihotri ने चुनाव लड़ने से किया इनकार

Una News: ऊना में दर्दनाक हादसा, तलाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now