[ad_1]


DGCA: नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने बुधवार को सिविल एविएशन रिक्वायरमेंट (CAR) के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। डीजीसीए के निर्देशों के मुताबिक एयरलाइन कंपनियों को घरेलू उड़ानों की टिकट निचली श्रेणी में यानी ‘डाउनग्रेड’ करने पर प्रभावित यात्री को टिकट की कीमत का करीब 75 प्रतिशत तक पैसा वापस लौटाना होगा।
DGCA amends ticket refund rules for air travellers; Details here
Read @ANI Story | https://t.co/rgIW1r3qMv#DGCA #TicketRefund #CivilAviation #TicketRefundRules pic.twitter.com/mfcggs4ndd
— ANI Digital (@ani_digital) January 25, 2023
यह मिलेगा फायदा
जानकारी के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की टिकट की श्रेणी कम किए जाने पर विमान की तय की गई दूरी के आधार पर टिकट कीमत के 30 प्रतिशत से 75 प्रतिशत तक (कर सहित) भरपाई की जाएगी। डीजीसीए के मुताबिक इंटरनेशनल फ्लाइट में टिकट का 30 फीसदी पैसा वापस तब मिलेगा जब यात्रा 1500 किलोमीटर से कम हो। 50 फीसदी पैसा मिलेगा जब दूरी 1500 किलोमीटर से 3500 किमी के बीच हो। वहीं, 3500 किमी से ज्यादा के सफर पर टिकट का 75 फीसदी पैसा वापस मिलेगा।
[ad_2]
Source link

