Shimla Murder: देवभूमि हिमाचल में सरेआम मर्डर होना प्रदेश सरकार की सुरक्षा व्यवस्था पर बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह: तिलक राज


Shimla Murder:

शिमला |
Shimla Murder: हिमाचल प्रदेश में काग्रेस सरकार के कार्यकाल में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। प्रदेश की राजधानी शिमला के रिज मैदान पर बीती रात को हुए निर्मम हत्याकांड इस बात को साफ जाहिर कर रहा है कि अपराधियों के हौंसले इस सरकार के कार्यकाल में कितने बुलंद हो चुके है।

भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष तिलक राज शर्मा ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था कहां खड़ी है की देवभूमि में आज सरेआम मर्डर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के गृह जिला हमीरपुर में भी हत्याएं, नशे के व्यापार के मामले आए दिन सामने आते हैं।

उन्होंने जारी प्रैस ब्यान में कहा कि प्रदेश के लोगों को सुरक्षा मुहैया करवाने में सरकार पूरी तरफ विफल हो रही है। कांग्रेस के विधायक को ही जान से मारने की धमकी मिल रही है लेकिन अभी तक पुलिस आरेापी को ही पकड़ नहीं पाई है तो आम लोगों को प्रदेश सरकार से क्या ही उम्मीद रखें।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now
Popup Ad Example