शिमला |
Shimla Murder: हिमाचल प्रदेश में काग्रेस सरकार के कार्यकाल में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। प्रदेश की राजधानी शिमला के रिज मैदान पर बीती रात को हुए निर्मम हत्याकांड इस बात को साफ जाहिर कर रहा है कि अपराधियों के हौंसले इस सरकार के कार्यकाल में कितने बुलंद हो चुके है।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष तिलक राज शर्मा ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था कहां खड़ी है की देवभूमि में आज सरेआम मर्डर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के गृह जिला हमीरपुर में भी हत्याएं, नशे के व्यापार के मामले आए दिन सामने आते हैं।
उन्होंने जारी प्रैस ब्यान में कहा कि प्रदेश के लोगों को सुरक्षा मुहैया करवाने में सरकार पूरी तरफ विफल हो रही है। कांग्रेस के विधायक को ही जान से मारने की धमकी मिल रही है लेकिन अभी तक पुलिस आरेापी को ही पकड़ नहीं पाई है तो आम लोगों को प्रदेश सरकार से क्या ही उम्मीद रखें।