धर्मेंद्र सूर्या | तेलका 17 सितम्बर
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तेलका में चल रही खंड चुराह-2 की अंडर-19 छात्र वर्ग की खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन हो गया। तीन दिन तक चलने वाले इन खेलों में 26 पाठशालाओं के 327 खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया।

खंड स्तरीय खेलों के प्रभारी फ़इन्द्रो राम ने बताया कि रविवार को कबड्डी, वॉलीबाल, बैडमिंटन और खो-खो के फाइनल मुकाबले खेले गए। कबड्डी का फाइनल मैच राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तेलका और पब्लिक स्कूल पैरामाउंट के बीच हुआ, जिसमें पैरामाउंट स्कूल की टीम विजयी रही।
वॉलीबाल का फाइनल मैच मंजीर और भांदल स्कूल के बीच हुआ, जिसमें भांदल स्कूल की टीम विजयी रही। बैडमिंटन का फाइनल मैच पैरामाउंट और तेलका स्कूल के बीच हुआ, जिसमें तेलका स्कूल की टीम विजयी रही। खो-खो का फाइनल मैच तेलका और मलाल स्कूल के बीच हुआ, जिसमें मलाल स्कूल की टीम विजयी रही।
मार्चपास्ट व ऑल ओवर प्रतियोगिता में तेलका टीम विजय रही। प्रतियोगिता के समापन पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कमल ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। मुख्य अतिथि स्कूल के प्रधानाचार्य तथा अध्यापकों ने स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि कमल ठाकुर ने खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। साथ विजेता और उपविजेता टीम को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य संजय शर्मा, अध्यापक और अन्य खिलाड़ी उपस्थित रहे।
