Paytm Payments Bank Latest Update: Paytm को झटका और UPI यूजर्स के लिए बड़ी राहत

Photo of author

Tek Raj


RBI on Paytm | Paytm Payments Bank |  Paytm Payments Bank Latest Update, Paytm Payments Bank Independent Director Manju Agarwal Resigns From The Board; Confirms The Company,

प्रजासत्ता नेशनल डेस्क |
Paytm Payments Bank Latest Update: केंद्रीय रिजर्व बैंक (RBI on Paytm) ने Paytm Payments Bank पर और सख्त कदम उठाए हैं। अगर आप पेटीएम यूजर हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। दरअसल Paytm को बड़ा झटका देते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने Paytm पेमेंट बैंक यूजर्स को राहत दी है।

kips600 /></a></div><p>भारतीय रिजर्व बैंक ने <strong>(RBI on Paytm)</strong> संकेत दिए है कि वह पेटीएम की UPI सेवाओं को बरकरार रखना चाहता है। इसके लिए नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के लिए एक एडवाइजरी की है।</p><p>बैंक की ओर से कहा गया है कि पेटीएम ऐप से भुगतान की सर्विस बरकरार रहनी चाहिए, इसके लिए थर्ड पार्टी का विकल्प तलाश जाए। आरबीआई ने NCPI को पेटीएम की यूपीआई सर्विस के ग्राहकों और मर्चेंट की मदद करने को भी कहा है, ताकि वो आसानी से थर्ड पार्टी बैंक के साथ अपने पेटीएम यूपीआई को मर्ज कर सकें। आरबीआई का ये फैसला ग्राहकों के लिए राहत की खबर है।</p><blockquote class=

RBI gives 15-day relaxation to Paytm, extends the date to 15th March from the earlier stipulated timeline of February 29, 2024. https://t.co/UH52h5DIz4 pic.twitter.com/VP7Ou34zua

— ANI (@ANI) February 16, 2024

आरबीआई ने NCPI को निर्देश दिया है पेटीएम के TPAP द्वारा कोई नया यूजर तब तक नहीं जोड़ा जाए, जब तक की मौजूदा यूजर्स को बेहतर ढंग से बिना किसी परेशानी के एक नए हैंडल में माइग्रेट न कर दिया जाए। आरबीआई ने कहा है कि UPI हैंडल का माइग्रेशन केवल उन ग्राहकों और मर्चेंट के लिए होगा, जिनका यूपीआई हैंडल Paytm पेमेंट बैंक से लिंक है।

आरबीआई के इस आदेश से पेटीएम पेमेंट बैंक के उन ग्राहकों और मर्चेंट को राहत मिलेगी, जिनका यूपीआई पेटीएम पेमेंट बैंक से लिंक है। बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक ने निर्देश दिए हैं कि 15 मार्च से Paytm पेमेंट्स बैंक बंद हो जाएगा।

गौरतलब है कि NCPI ही देशभर में UPI ट्रांजेक्शन के लिए जिम्मेदार है। इसलिए रिजर्व बैंक ने NCPI से कहा कि वह पेटीएम यूजर्स को 4 से 5 बैंकों का ऑप्शन दे, ताकि वे समय रहते अपने पेटीएम अकाउंट को ट्रांसफर कर सकें। पहले रिजर्व बैंक ने पेटीएम (RBI on Paytm) पेमेंट्स बैंक को 29 फरवरी के बाद बंद करने करने आदेश जारी किया था, लेकिन अब इसकी सीमा 15 मार्च 2024 तक हो गई है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पेटीएम पेमेंट्स बैंक में 300 मिलियन से ज्यादा डिजिटल वॉलेट हैं। 40 मिलियन बिजनेसमैन इससे लेन-देन करते हैं। पेटीएम के अलावा लोग लेन-देन करने के लिए फोनपे, गूगल पे, भीम ऐप, अमेजन पे, व्हाट्सएपे पे, HDFC का पेजैब, मोबिक्विक, फ्रीचार्ज, एयरटेल पेमेंट बैंक आदि का भी इस्तेमाल करते हैं। दूसरी ओर, ऑनलाइन पेमेंट सर्विस के जरिए लेन-देन करने वालों की लिस्ट में भारत अव्वल है।

Weather Update: देश में एक बार फिर जारी किया गया बारिश का अलर्ट , जानें IMD का अलर्ट

Calling Name Display Service: TRAI ने लिया बड़ा फैसला, अब अनजान कॉल से मिलेगा छुटकारा!

पेटीएम को लगा एक और झटका, Paytm Payment Bank के डायरेक्टर का इस्तीफा

जगत प्रकाश नड्डा ने AIIMS Bilaspur में कई नई सुविधाओं का किया शुभारंभ

RBI on Paytm | Paytm Payments Bank |  Paytm Payments Bank Latest Update

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now
x
Popup Ad Example