प्रजासत्ता नेशनल डेस्क |
Calling Name Display Service: दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने एक नई सिफारिश की है जिसके बाद जब भी कोई अनजान नंबर से आपको कॉल करेगा तो उसका केवाईसी आधारित नाम मोबाइल की स्क्रीन पर आएगा जानकारी के मुताबिक, सभी मोबाइल फोन नेटवर्क पर “कॉलिंग नेम डिस्प्ले सर्विस” ( Calling Name Display Service ) लागू की जाएगी।
Calling Name Display Service: TRAI ने लिया बड़ा फैसला, अब अनजान कॉल से मिलेगा छुटकारा!

