प्रजासत्ता ब्यूरो |
Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ नगर निगम को लेकर जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज एक बार फिर चंडीगढ़ मेयर का चुनाव होने जा रहा हैं, इस चुनाव में आज I.N.D.I.A गठबंधन और बीजेपी के बीच पहली चुनावी जंग देखने को मिलेगी।
चंडीगढ़ नगर निगम का चुनाव आप-कांग्रेस और बीजेपी (AAP-Congress and BJP) के लिए पहचान की लड़ाई है। खासतौर पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के लिए यह चुनाव काफी अहम है क्योंकि यह I.N.D.I.A गठबंधन बनने के बाद पहला चुनाव है जिसमें दोनों पार्टियों ने साथ लड़ने का फैसला किया है, वहीं बीजेपी के लिए यह अपना किला बचाने की लड़ाई है।
बीजेपी और कांग्रेस-आप गठबंधन दोनों ने चुनाव में अपनी-अपनी जीत के दावे किये। चंडीगढ़ महापौर के चुनाव रोचक हो गए हैं, क्योंकि आप और कांग्रेस ने इस पद पर पिछले आठ वर्षों से काबिज बीजेपी को हटाने के लिए गठबंधन किया है। कांग्रेस और आप ने महापौर पद के लिए गठबंधन करने के बाद निर्णय किया कि आप मेयर पद के लिए चुनाव लड़ेगी और कांग्रेस के उम्मीदवार सीनियर डेप्यूटी मेयर और डेप्यूटी मेयर पद के लिए चुनाव लड़ेंगे।
Chandigarh Mayor Election
सदन में 35 पार्षद हैं और एक सांसद का वोट भी वोटिंग के दौरान मान्य होता है। यानि सदन में कुल 36 वोट डाले जाएंगे। मेयर चुनाव में जीतने के 19 वोट चाहिए। ताजा हालातों की बात करें तो कांग्रेस और आप को मिलाकर गठबंधन के पास कुल 20 वोट हैं। बीजेपी की बात करें तो उसके पास सांसद किरण खेर का वोट मिलाकर कुल 15 वोट हैं। वहीं शिरोमणि अकाली दल के पास 1 पार्षद है जिसने DC से वोटिंग के दौरान बैलट पेपर पर NOTA ऑप्शन देने की मांग की है। वीरवार को अगर कोई उलटफेर नहीं हुआ तो गठबंधन का मेयर बनना तय है।
चंडीगढ़ सांसद और तमाम पार्षदों सुबह 10:30 से 10:45 के बीच आएंगे. वहीं सत्र शुरू होने का वक्त सुबह 11:00 बजे का है. वोटिंग होने का वक्त सुबह 11:00 से दोपहर 12:00 के बीच है और नतीजे आने का वक्त तकरीबन दोपहर 12.15 से 12:30 के बीच बताया जा रहा है।
Kinnaur Road Accident: किन्नौर में 300 मीटर गहरी खाई में गिरी बोलेरो, 5 युवकों की मौत