कुनिहार |
शिव तांडव गुफा कुनिहार के प्रांगण में आयोजित हो रही 11 दिवसीय महाशिव पुराण कथा के आज तीसरे दिन कथावाचक आचार्य हेमंत भारती ने अपने मुखारविंद से ज्ञान गंगा को प्रवाहित करते हुऎ उपस्थित भक्त जनों को बताया की शिव की महिमा अपरंपार है। शिव सभी भक्तों की मनोकामना अवश्य पूर्ण करते हैं।
भगवान शिव ने जब-जब भक्तों पर किसी प्रकार का संकट आया तो उस घड़ी में अपने भक्तों का उद्धार किया है lअपनी कथा प्रसंग को आगे बढाते हुए कथावाचक ने बताया कि शिव इस चराचर जीव जगत में विद्यमान है lअतः शिव की महिमा असीमित, अकल्पनीय एवं अकथनीय है lशिव इस धरा के कण कण में विद्यमान है,उन्हें सिर्फ उनके भक्त अंतर्दृष्टि से ही देख सकते हैं l
इस कथा के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए शिव तांडव गुफा विकास समिति कुनिहार के अध्यक्ष राम रतन तंवर ने बताया कि यह कथा 26 फरवरी सोमवार से आरंभ हो करके 7 मार्च तक आयोजित होगी l 8 मार्च को महाशिवरात्रि का आयोजन होगा एवं 9 मार्च को शिव तांडव गुफा प्रांगण में सभी भक्तजनों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा l उन्होंने सभी शिव भक्तों से प्रतिदिन इस कथा में अधिक से अधिक संख्या में सम्मीलित होकर के पुण्य के भागीदार बनने का आह्वान कियाl