शिव की महिमा अपरंपार है.. आचार्य हेमंत भारती

Photo of author

Swati Singh


शिव की महिमा

कुनिहार |
शिव तांडव गुफा कुनिहार के प्रांगण में आयोजित हो रही 11 दिवसीय महाशिव पुराण कथा के आज तीसरे दिन कथावाचक आचार्य हेमंत भारती ने अपने मुखारविंद से ज्ञान गंगा को प्रवाहित करते हुऎ उपस्थित भक्त जनों को बताया की शिव की महिमा अपरंपार है। शिव सभी भक्तों की मनोकामना अवश्य पूर्ण करते हैं।

kips600 /></a></div><p>भगवान शिव ने जब-जब भक्तों पर किसी प्रकार का संकट आया तो उस घड़ी में अपने भक्तों का उद्धार किया है lअपनी कथा प्रसंग को आगे बढाते हुए कथावाचक ने बताया कि शिव इस चराचर जीव जगत में विद्यमान है lअतः शिव की महिमा असीमित, अकल्पनीय एवं अकथनीय है lशिव इस धरा के कण कण में विद्यमान है,उन्हें सिर्फ उनके भक्त अंतर्दृष्टि से ही देख सकते हैं l</p><p>इस कथा के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए शिव तांडव गुफा विकास समिति कुनिहार के अध्यक्ष राम रतन तंवर ने बताया कि यह कथा 26 फरवरी सोमवार से आरंभ हो करके 7 मार्च तक आयोजित होगी l 8 मार्च को <a href=महाशिवरात्रि का आयोजन होगा एवं 9 मार्च को शिव तांडव गुफा प्रांगण में सभी भक्तजनों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा l उन्होंने सभी शिव भक्तों से प्रतिदिन इस कथा में अधिक से अधिक संख्या में सम्मीलित होकर के पुण्य के भागीदार बनने का आह्वान कियाl

Big Breaking! हिमाचल सीएम सुक्खू ने मीडिया के सामने आकर कहा मैंने नहीं दिया इस्तीफा, भाजपा ने फैलाई अफवाह..

CM Sukhvinder Singh Sukhu Resign: सीएम पद से इस्तीफा देने के लिए सुक्खू ने हाई कमान के आगे रखी ये शर्तें :- सूत्र

HP Budget Session : भाजपा के 15 विधायक निष्कासित, विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष में कथित तौर पर नारेबाजी और दुर्व्यवहार करने के आरोप

Congress MLA Threatened : क्या गोल्डी बराड़ के फोन से बदले कांग्रेस के विधायक, क्या था फोन पर धमकी का मामला ..?

Swati Singh

स्वाति सिंह वर्तमान में प्रजासत्ता मीडिया संस्थान में बतौर पत्रकार अपनी सेवाएं दे रही है। इससे पहले भी कई मीडिया संस्थानों के साथ पत्रकारिता कर चुकी है।

Join WhatsApp

Join Now
x
Popup Ad Example