कुनिहार |
शिव तांडव गुफा कुनिहार के प्रांगण में आयोजित हो रही 11 दिवसीय महाशिव पुराण कथा के आज तीसरे दिन कथावाचक आचार्य हेमंत भारती ने अपने मुखारविंद से ज्ञान गंगा को प्रवाहित करते हुऎ उपस्थित भक्त जनों को बताया की शिव की महिमा अपरंपार है। शिव सभी भक्तों की मनोकामना अवश्य पूर्ण करते हैं।
