कमल सिसोदिया, कमांडेंट को संत श्री गुरु रविदास जी सम्मान से किया गया अलंकृत

Photo of author

Tek Raj


संत सरवन दास मॉडल स्कूल हादियाबाद , फगवाडा (पंजाब) में महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए CRPF की वरिष्ठ महिला अधिकारी कमल सिसोदिया, कमांडेंट को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया । इस अवसर पर CRPF की कमांडेंट द्वारा स्कूल में उपस्थित महिला शिक्षिकाओं को प्रेरित और प्रोत्साहित किया तथा उन्हें महिला सशक्तिकरण की भूमिका, महत्व, बाल उत्पीडन, भ्रूण हत्या, लिंगानुपात एवं कार्य स्थल पर यौन शोषण जैसे गंभीर विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। इसके अलावा कौशल विकास एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने से सम्बंधित जैसे विषयों पर भी वक्तव्य देकर उनका ज्ञानवर्धन किया। जिससे स्कूल की सभी शिक्षिकाओं में बहुत ही प्रेरणा एवं उत्साह का संचार हुआ, जिसका व्याख्यान उन्होंने अपने साक्षात्कार में किया। इस प्रकार के कई प्रेरणादायक वक्तव्य एवं सेमीनार कमल सिसोदिया द्वारा पूरे भारतवर्ष के कोने कोने में एवं समय समय पर लिए जाते रहते हैं। इस अवसर पर कमांडेंट कमल सिसोदिया को संत सरवन दास मॉडल स्कूल हादियाबाद , फगवाडा (पंजाब) द्वारा संत श्री गुरु रविदास जी सम्मान से भी अलंकृत किया गया।

x
Popup Ad Example