Mrs Dazzling Diva-2024 : इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन एंड स्टाइलिंग के शुभारंभ को प्रदर्शित करने के लिए आईएफएस धर्मशाला द्वारा मिस एंड मिसेज डैजलिंग दिवा सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। यह प्रतियोगिता मिस दिव्यांगना मेहता के मार्गदर्शन में हेरिटेज नरवाना बैंक्वेट हॉल में आयोजित हुई, जो आईएफएस की ब्रांड एंबेसडर और आधिकारिक गू्रमर हैं।
धर्मशाला की नेहा पुन और मंडी की सुमन सिंह गुमरा के सिर सजा मिसिज व मिस Dazzling Diva-2024 का ताज

