Navratri 2024 Wishes in Hindi: चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि यानि 09 अप्रैल 2024 से हिंदू नव वर्ष की शुरुआत होने जा रही है। इस बार हिंदू नववर्ष की शुरुआत विक्रम संवत 2081, 09 अप्रैल मंगलवार के दिन से हो रही है। विक्रम संवत 2081 के राजा मंगल और मंत्री शनि देव होंगे।
धार्मिक मान्यता के अनुसार भागवान ब्रह्मा जी ने जब सृष्टि की रचना की थी उस दिन चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि थी। इसी वजह से सनातन धर्म में इस तिथि से हिंदू नववर्ष की शुरुआत मानी जाती है।
चैत्र माह की पहली तिथि से ही नवरात्रि की शुरुआत होने जाती है। जिसके बाद अगले 9 दिन मां दुर्गा को समर्पित होते हैं। इस दौरान व्रत और मां की पूजा अर्चना के साथ कलश स्थापना की जाती है।नवरात्रि के नौ दिनों में मां के नौ रूपों की पूजा की जाती है। इस दौरान, मंदिरों और घरों में पूजा पाठ किए जाते हैं। माहौल भक्तिमय होता है।

माँ की आराधना का ये पर्व हैं
माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं
बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं
शुभ नवरात्रि
सर्व मंगल मांगल्ये, शिवे सर्वार्थ साधिके
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी, नारायणी नमोस्तुते
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
शेर पर सवार होकर, खुशियों का वरदान लेकर,
हर घर में विराजी अंबे माँ, हम सबकी जगदंबे माँ
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
मां दुर्गा आपको और आपके परिवार को
आशीर्वाद के 9 रूपों के साथ- प्रसिद्धि, नाम, धन,
समृद्धि, खुशी, शिक्षा,
स्वास्थ्य, शक्ति और प्रतिबद्धता।
हैप्पी नवरात्रि
Navratri 2024 Wishes in Hindi:
मां भरती झोली खाली!
मां अम्बे वैष्णो वाली!
मां संकट हरने वाली!
मां विपदा मिटाने वाली!
मां के सभी भक्तों को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
दुर्गा के नौ अवतार आपको नौ गुण- शक्ति
खुशी, मानवता, शांति, ज्ञान, भक्ति, नाम,
प्रसिद्धि और स्वास्थ्य प्रदान करें।
देवी मां के कदम आपके घर आएं,
आप खुशी से नहाएं
परेशानियां आपसे आंखें चुराए।
जय माता दी.
सजा लो दरबार, मेरी मैया आने वाली है
देवी के भजन-कीर्तन कर लो याद
जगराता और माता की चौकी होने वाली है
सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस मां के चरण में
हम हैं उस मां के चरणों की धूल
आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल !
हैप्पी चैत्र नवरात्रि !
जगत पालनहार है मां
मुक्ति का धाम है मां,
हमारी भक्ति का आधार है मां
सबकी रक्षा की अवतार है मां,
हैप्पी चैत्र नवरात्रि !
लाल रंग से सज़ा मां का दरवार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
अपने पावन कदमों से मां आए आपके द्वार,
मुबारक हो आपको चैत्र नवरात्रि का त्यौहार !
Navratri 2024 Wishes in Hindi:
Mansa Mata Mela Dharmpur : ज़िला स्तरीय माता मनसा देवी मेला के लिए कलाकारों के ऑडिशन 12 अप्रैल को
Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्रि 2024 कब है? तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व
Mansa Mata Mela Dharmpur : ज़िला स्तरीय माता मनसा देवी मेला के लिए कलाकारों के ऑडिशन 12 अप्रैल को
Himachal: सीएम सुक्खू बोले -15 करोड़ में बिके बागी विधायक, सरगना ने लिए होंगे अधिक पैसे