दिल्ली |
JP Nadda Wife Car Stolen: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी की कार चोरी होने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, जेपी नड्डा की वाइफ मल्लिका नड्डा की कार फॉर्च्यूनर कार को ड्राइवर सर्विस के लिए लेकर गया था। 19 मार्च को उनकी कार सर्विस सेंटर से ही चोरी हो गई। ड्राइवर की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस अब कार की तलाश में जुट गई है।
दिल्ली पुलिस को दी गई रिपोर्ट में ड्राइवर ने कहा है कि कार रजिस्ट्रेशन संख्या HP03D0021 को गोविंदपुरी, अरोड़ा प्रॉपर्टीज आरडी मार्ग के सामने से चोरी कर लिया गया। ड्राइवर ने कार चोरी होने की आशंका दोपहर 3 बजे से लेकर 4 बजे के बीच बताई है।
एक पुलिस अधिकारी के बताया की जेपी नड्डा की कार को जोगिंदर सिंह नाम का शख्स चलाता है और गोविंदपुरी इलाके में रहता है। जोगिंदर 19 मार्च गोविंदपुरी में गिरी नगर में आरडी मार्ग पर कार को खड़ी कर अपने घर खाना खाने गया था। जोगिंदर जब वापस आया तो कार गायब थी। उसने तुरंत मामले की सूचना नड्डा के घर पर दी और फिर पुलिस को मामले की शिकायत दी गई।