कसौली।
कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल (किपस) सनवारा में मंगलवार को 18वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। इस मौके पर कसौली के एसडीएम नारायण सिंह चौहान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। समारोह का आगाज दीप जलकर व सरस्वती वंदना के साथ हुआ। उसके बाद स्कूली छात्र ने स्कूल की गतिविधियों व उपलब्धियों की रिपोर्ट सबके समक्ष रखी। उसके बाद स्कूल के एमडी हीरा ठाकुर ने मुख्यातिथि को शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। स्कूल की उपप्रधानाचार्य पूनम ठाकुर ने मुख्यातिथि की पत्नी को शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जूनियर डांस, राजस्थानी डांस, नाटक, हिमाचली नाटी, वेस्ट्रन डांस हिमाचली नाटी, पंजाबी भंगड़ा व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। वहीं समारोह के अंत में केक काटकर 18वां स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी गई। समारोह के मुख्यतिथि नारायण सिंह चौहान ने स्कूल को 18वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि जिस समय वह कसौली में तहसीलदार थे, तो एक बार उन्हें स्कूल में आने का मौका मिला था। उन्होंने कहा कि किपस में शैक्षणिक, खेलकूद, सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों में बच्चों को बेहतर रूप से तैयार किया जाता है। इससे जहां बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। उन्हें इसके लिए स्कूल के एमडी हीरा ठाकुर की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि छोटे से 17 सालों में ही स्कूल ने शिक्षा व अन्य क्षेत्र में देश भर में नाम कमाया है। स्कूल के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि 2007 में शुरू हुए स्कूल ने कई आयाम स्थापित किए हैं। उन्होंने आए हुए मेहमानों का भी आभार जताया।
इस मौके पर एमडी हीरा ठाकुर, उपप्रधानाचार्य पूनम ठाकुर, स्कूल के ट्रस्टी राजेंद्र ठाकुर, स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य वीरेंद्र सहगल, राजेंद्र सिंगला, डॉ. मान सिंह आदि अनेकों गणमान्य मौजूद रहे।
कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सनवारा ने मनाया 18वां स्थापना दिवस
- Advertisement -