पालमपुर |
Himachal News: भाजपा के दिग्गज नेता और हिमाचल प्रदेश के दो बार मुख्यमंत्री रहे शांता कुमार ने अपनी ही पार्टी भाजपा को आईना दिखाते हुए कहा है कि उनकी पार्टी भी आज कुर्सी की राजनीति में लिप्त है। उन्होंने कहा कि सिर्फ राम मंदिर बनाने से काम नहीं चलेगा, हमें उनके सिद्धांतों का पालन भी करना होगा।
देश के वर्तमान राजनीतिक हालात पर दुख जताते हुए बनाया लेकिन सिर्फ राम मंदिर बनाने से काम नहीं चलेगा, हमें उनके सिद्धांतों का पालन भी करना होगा। कांगड़ा से चार बार सांसद रहे शांता कुमार ने कहा, “मैं हैरान हूं। गुलाम भारत की राजनीति देश के लिए थी, लेकिन आजाद भारत की राजनीति कुर्सी के लिए है। और मुझे दु:ख है कि मेरी पार्टी भी इस लहर में बह गई।” उन्होंने कहा, “सिद्धांत की राजनीति समय की मांग है और मैं कामना करता हूं कि मेरे देश के नेता अपने मूल्यों का पालन करें और देश में राजनीति का स्तर बेहतर हो।”
शांता ने कहा कि भगवान करे मेरे देश के सब नेताओं को सद्बुद्धि मिले और यह राजनीति देश के लिए हो। कांगड़ा जिले के पालमपुर में एक कार्यक्रम में पूर्व सीएम ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि गुलाम देश की राजनीति देश के लिए थी, आजाद देश की राजनीति केवल कुर्सी के लिए रह गई है और इस हवा में मेरी पार्टी भी चल पड़ी है।

JP Nadda Wife Car Stolen: BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी की कार चोरी
Himachal Pradesh: कांग्रेस के 6 बागी, और तीन निर्दलीय विधायकों ने थामा भाजपा का दामन
Gagret: पत्रकार अविनाश विद्रोही ने गगरेट से चुनाव लड़ने के लिए ठोकी ताल,,, मिल रही धमकियां